
बीकानेर, 17 सितम्बर। आसानियों के चौक में पार्श्वचन्द्र गच्छ के रामपुरिया उपासरे में सोमवार को भगवान महावीर के जन्म कल्याण साध्वीश्री पद्म प्रभा व साध्वी सुव्रताश्रीजी के सानिघ्य में मनाया जाएगा। रविवार को भगवान महावीर की जननी त्रिशला माता को स्वप्न में दिखाई दिए 14 स्वप्नों का वर्णन किया गया। पालना जी की बोली का लाभ रतन लाल, राजकुमार बांठिया परिवार ने लिया। भगवान महावीर, भगवान पार्श्वनाथ व शांतिनाथजी की प्रतिमाओं के सूखे मेवे यथा काजू, बादाम की अंगी की गई।