Bikaner Live

बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में मुक बघिर बच्चों के लिए नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन…

बीकानेर 18 सितंबर 2023 नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में मुक बघिर बच्चों के लिए एएसजी के साथ मिलकर संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


जिसमें 52 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की नेत्र जांच नेत्र सहायक सत्यनारायण चौहान एवं कपिल जाखड़ के द्वारा की गई । सचिव वीरा मनीषा डागा एवं कोषाध्यक्ष मिथिला भूरा ने शिविर का कार्यभार संभाला।
बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा बच्चों के चश्मो के लिए 3100 रूपयों की अनुदान राशि भी प्रदान कि गई।
वहीं वीरा जया सेठिया ने अपनी पोती के जन्मदिन के उपलक्ष में दिव्यंग सेवा संस्थान के बच्चों को नाश्ता भेंट किया एवं बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाई । बच्चों को पेंसिल के साठ पाउच भी वीरा सुमन बोथरा के सहयोग से गिफ्ट किए गए । संस्थान संचालक श्री जेठाराम जी ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर वीरा सरिता सेठिया, वीरा सरिता बोथरा,वीरा संगीता कोठारी ,वीरा सुमन बोथरा कुसुम भंसाली, रानजी बोथरा, जाया सेठिया, सीमा सेठिया, सुमन बोथरा, प्रिया बोथरा, लब्धी बोथरा आदि वीराएं उपस्थित रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: