Bikaner Live

गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंद्रा कॉलोनी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया गणेश पूजन

क्षेत्र में विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी – सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधानसभा की इंद्रा कॉलोनी में विधायक सिद्धि कुमारी की अनुसंशा पर राज्यसरकार की ओर से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजन के बाद जनता को समर्पित किया गया। विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि पार्षद कमल कँवर मैडतिया व क्षेत्र वासियों द्वारा लम्बे समय से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी जिसमे राज्य सरकार को अनुसंशा कर इसका निर्माण करवाया गया आज गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर विधिवत पूजन कर इस स्वास्थ्य केंद्र को जनता को समर्पित किया गया है। इस स्वास्थ्य केंद्र से इंद्रा कॉलोनी के साथ सुभाष पूरा, अमरसिंह पूरा,पुलिस लाइन,गिन्नानी, कोरियों का मोहल्ला, रावतो का मोहल्ला,भुट्टा का बास व आस पास के निवासियों को इस का लाभ मिलेगा। पार्षद कमल कँवर मैडतिया ने कहा कि विधायक सिद्धि कुमारी जी को वार्ड में विकास कार्यों के लिए ज़ब भी कहा गया तो विधायक सिद्धिकुमारी जी क्षेत्र में सड़कों, नालियों, पार्को, स्कूल व सौन्दर्यकरण के विकास कार्यों को करवाया ओर आगामी दिनों में भी विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास करेंगे।इस अवसर पर चिकित्सा विभाग अधिशाषी अभियंता जे पी अरोड़ा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवानसिंह मैडतिया, भगवान सिंह जी तहसीलदार, हसन खा जी कोहरी, नारायण सिंह जी मालेर, शंकर लाल जी सोनी, मोहन सिंह जी उदेसिया, भवानी शंकर जी रावत, गिरधारी नाईं, दाऊद खा जी, लियाकत अली कोहरी, सुमन कंवर शेखवात,छगनकँवर,फिरोज भाटीशीलाकंवर,हिम्मत सिंह गौड़,लीलाधर जी माली,संपत सिंह तंवर सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: