एसएसबी पहुंचे विधायक व्यास, छत की सीलिंग और प्लास्टर गिरने को लिया गंभीरता से, निर्माण सामग्री के नमूने लेने और क्वालिटी जांच के दिए निर्देश
soni
एसएसबी पहुंचे विधायक व्यास, छत की सीलिंग और प्लास्टर गिरने को लिया गंभीरता से, निर्माण सामग्री के नमूने लेने और क्वालिटी जांच के दिए निर्देश

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास शनिवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक पहुंचे और वहां विभिन्न स्थानों पर छत की सीलिंग और प्लास्टर गिरने के बाद की स्थिति का जायजा लिया। 

उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थान पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे में अस्पताल जैसे स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां यदि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है तो इसे किसी स्थिति में माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही निर्माण सामग्री के नमूने लेने और इन्हें जांच एजेंसी को भेजने के निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन को कहा कि प्राथमिक तौर पर यदि कहीं प्लास्टर गिरने या भवन को क्षति पहुंचने की संभावना है, तो उसे अविलंब दुरस्त करवाया जाए। इस दौरान मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा के साथ किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्होंने कहा कि आगामी कार्य दिवस के दौरान संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा की जाएगी और पूरे एसएसबी के निर्माण कार्यों की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी गठित करवाई जाएगी। यदि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की खामी सामने आई तो संबंधित अधिकारी अथवा ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी व्यक्ति को किसी स्तर पर माफ नहीं किया जाएगा। विधायक व्यास ने पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने देखा की कई स्थानों पर छत का प्लास्टर भी उखड़ चुका है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!