Bikaner Live

पूर्व सांसद पन्नालाल बारूपाल की जयंती पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
soni

रिपोर्ट मोहन कडेला
बीकानेर:दिनांक:06/04/2022, स्वतंत्रता सेनानी एवँ लगातार 25 वर्षों तक साँसद रहे स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल को उनके 110 वें जन्मदिवस पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
स्व.बारूपाल की प्रतिमा स्थल पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में बङी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वक्ताओं नें पन्नालाल जी बारूपाल के कृतित्व के बारे में विचार व्यक्त करते हुए उन्हें गरीब और शोषित वर्ग का मसीहा बताया। कार्यक्रम को सुषमा बारूपाल, डाॅ.रामलाल परिहार, अम्बाराम इणखिया,डॉ.विमला डूकवाल,साँगीलाल वर्मा,पूनमचन्द गोयल,डाॅ.गोविन्द बारूपाल,नरेन्द्र सिंह राजावत नें संबोधित किया। पूर्व सांसद जमना बारूपाल के हाल ही में हुए देहावसान पश्चात यह पहला अवसर है,जब उनकी अनुपस्थिति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वक्ताओं नें “बाई जी” और बुआ के नाम से मशहूर जमना बारूपाल को भी इस अवसर पर याद किया।
इस अवसर पर मगनलाल पँवार,धर्मप्रकाश बारूपाल,श्योदान सिंह, चन्द्रशेखर चाँवरिया,अरविंद मिड्ढा,आनंदसिंह सोढा,हजारी देवङा,भँवरलाल परिहार नापासर, सुमित वल्लभ कोचर,हंसराज बिश्नोई,राजेन्द्र कुमार चाँडासर, श्रवण रामावत,मुरली पन्नू,लालचंद लूणू, सागरमल बिश्नोई,हरीराम जनागल,बिशनाराम गोदारा, रामदेव मेघवाल,पन्नाराम नायक,मांगीलाल गोयल,जेठाराम कङेला, एडवोकेट सुनीता हाटीला,भवानी शंकर भाटिया,लालचंद जनागल, मांगीलाल गोयल,ताराचंद जयपाल,कानाराम,मूलचन्द जनागल,दीनदयाल,नवलकुमार दँवा, जेठाराम बारूपाल,नेहरूलाल गोयल, महेन्द्र गर्ग शीशपाल  श्याम तवर पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता सहित बङी संख्या में लोगों ने पूर्व सांसद को पुष्पांजलि अर्पित की। नापासर से बस द्वारा बङी संख्या में आये लोगों नें स्व.बारूपाल को पुष्पांजलि अर्पित की। 
महेन्द्र बारूपाल नें सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करणाराम गर्ग बाँगङसर नें किया।

आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को 2022 पूर्व लोकसभा सांसद माननीय स्वर्गीय पन्नालाल जी बारूपाल की 110 जयंती के अवसर पर स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल प्रतिमा स्थल म्यूजियम चौराहा बीकानेर पर राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश मुख्यालय बीकानेर के प्रदेश प्रतिनिधि श्री पूनम चंद गोयल संगठन मंत्री श्री जेठाराम बारूपाल कोषाध्यक्ष श्री लाल चंद लूणा बेलासर डायरेक्टर राजस्थान मेघवाल परिषद श्री फूसाराम अंबासर श्री हरिराम पूर्व उपसरपंच नापासर श्री रामदेव जी कोलासर पूर्व सरपंच श्री लाल चंद जनागल भंवर लाल जी परिहार नापासर एडवोकेट वीर बहादुर उदयरामसर आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की गई लालचंद लूणा बेलासर डायरेक्टर राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश बीकानेर ने स्वर्गीय पन्नालाल जी बारूपाल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलकर जनहित समाज हित में कार्य करने की सभी से अपील की गई लालचंद लूणा बेलासर डायरेक्टर राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश मुख्यालय बीकानेर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group