Bikaner Live

गंगाशहर हॉस्पिटल 24 घंटे चालू हो :- हेमंत कातेला
soni

शिव दल के हेमन्त कातेला ने बताया कि लगभग पिछले एक वर्ष से हमारे संगठन से गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 घण्टे चालू करवाने की मांग को उठाया जा रहा है, इस संबंध में लगातार आपको पत्र दिये जा रहे लेकिन एक वर्ष उपरांत भी जनहित को ध्यान में नही रखते हुवे आपके द्वारा सिर्फ मीडिया मे देने के अलावा धरातल पर इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी है।
व्यापार प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने कहा गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 घण्टे चालू करने हेतु जब तक स्थाई व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा नही की जाती तब तक आपके स्तर से डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को कार्यव्यवस्था / प्रतिनियुक्ति के तहत तत्काल आदेश जारी करावे
युवा दल अध्यक्ष रोहित सुथार ने कहा अन्यथा हमारे द्वारा धरना दिया जायेगा और उसकी जिमेदारी आपकी और प्रशासन की होगी
शिव दल के पुखराज नायक ने मेडिकल प्रशासन को साफ कहा गया हमारे क्षेत्र के लोगो को पी बी एम आने में असुविधा होती है यहां का स्टाफ किसी से सही से बात नही करता है और इलाज भी समय पर चालू नही होता है इस व्यवस्था को जल्द ही सुधारा जाए अन्यथा हम सुधार देंगे

हेमंत कातेला ने कहा मेडिकल प्रशासन ने 7 दिवस में चालू करने को लेकर हमे लिखित में पत्र दिया है

इस प्रदर्शन में शिव दल के हेमराज नायक , स्वरुप सिंह , अवि चारण , राहुल , गणेश , मयूर , विकास, राजेश , आदि सैकड़ो युवा मौजूद थे

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
06:10