

अजमेर उर्स के लिए बीकानेर से पैदल जायरिनों के जत्थे को संभागीय आयुक्त डाँ नीरज के पवन ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बीकानेर। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के उर्स में जियारत करने के लिए सोमवार को -कुचीलपुरा के 21 पैदल जायरीनों के जत्थे को महिला मण्डल स्कूल के आगे से संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और समाजसेवी व कांग्रेस नेता इकबाल समेजा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके कायमखानी मस्जिद के इमाम जाकिर हुसैन जमाली समेत मौजूद गणमन्यजों ने देश में -अमन चैन और भाईचारे की दुवाओं के साथ जायरिनों के जत्थे को रवानगी दी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और समाजसेवी व कांग्रेस नेता इकबाल समेजा का सम्मान किया। इस मौके पर जाकिर हुसैन, आबिद, टीकमचंद शुक्ला, पुनमचंद कड़ेला, कांग्रेस नेता रहमत अली, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।