*आज मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे,1991 में हुई थी डे मनाने की शुरुआत*
–महावीर कुमार सहदेव-1 जुलाई2021 बीकानेर/डॉक्टर इंसान के रुप में भगवान के समान माना जाता है और इस कोरोना के महा संकट के वक्त संपूर्ण भारत वर्ष के डॉक्टरों ने मरीजों के लिए सेवा कर इस डॉक्टर्स डे को और भी महत्वपूर्ण बना दिया. जानकारी में रहे कि हर वर्ष की 1 जुलाई को ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस’ मनाया जाता है.

हर व्यक्ति के जीवन में डॉक्टर की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है यह सभी जानते हैं. केंद्र सरकार ने 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी. पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय जो एक श्रेष्ठ डॉक्टर भी थे इन्हीं की स्मृति में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. डॉ बिधान चंद्र राय चिकित्सक तथा स्वतंत्रता सेनानि भी थे. डॉक्टर राय जिनका जन्म 1 जुलाई 1982 को बांकीपुर पटना में हुआ. डॉक्टर राय भारत रत्न सम्मान से भी नवाजे गए थे.आज विश्व भर में कोरोना की खतरनाक महामारी से जूझ रहे लोगों को ठीक करने में डॉक्टर अपनी भूमिका तत्परता से निभा रहे हैं इसलिए उनका सम्मान करना भी वाजबी है. आज एक जुलाई को हर एक नागरिक का धर्म बनता है कि डॉक्टर्स को सम्मान दें।