Bikaner Live

शहीद भगतसिंह स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन समारोह हुआ
soni

संवादाता धर्मचंद सारस्वत
स्थान खारडा
कबड्डी मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खारड़ा गांव के शहीद भगतसिंह स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन समारोह हुआ
आज कुल चार मुकाबले खेले गए
और फाइनल मैच में सुरनाना की टीम विजेता रही
शेरेरा और सहजरासर टीम संयुक्त रूप से उप विजेता रही शेरेरा टीम ने अपनी उप विजेता के रूप में मिली हुई राशि को गौशाला को भेंट कर गौ सेवा में भागीदारी निभाई


सोमवार को समापन हुआ इस अवसर पर शहीद भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।
उद्घाटन कर्ता मेहमान पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री लाल सारस्वत ,लूणकरणसर विधानसभा प्रत्यासी श्याम सुन्दर सारस्वत ,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, जगनाथ राम सारस्वत,दूदाराम कस्वा रहे उन्होंने
आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्य किशन ज्याणी,दिनाराम गोदारा ,नरपत सिंह,अशोक गोदारा ,सुभाष शर्मा ,शंकरलाल गोदारा रहे

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!