द्वारका प्रसाद सोनी (RPS पत्रकार)
बीकानेर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष बने मनीष लाम्बा 19 जून सांय 6:30 बजे माणक गेस्ट हाउस में शपथ लेंगे।
समारोह में केंद्रीय व राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।
केंद्रीय विधि न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी आदि सामिल होंगे ।
लांबा अध्यक्ष पद के बाद कार्यकारिणी गठन के बाद समाज में विकास कार्यों की अपनी घोषणा को जमीन पर उतरने का प्रयास करेंगे।
लांबा अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे अपने पहले कार्यकाल में लांबा सरकार 100 दिन का विकास कार्य एजेंडा लेकर विकास कार्य की शुरुआत करेंगे जिसमें बच्चों को स्कॉलरशिप, बंगला नगर में शमशान भूमि और अजमीढ़ जी महाराज का पार्क जो उनके एजेंडे में शामिल हैं।
11 जून को हुए चुनाव में मनीषा लांबा 1265 वोटों से विजय प्राप्त हुए थे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हुकमाराम को मात दी।
3045 वोट हुक्माराम को मिले तो 4310 वोट मनीष लाम्बा को मिले ।