Bikaner Live

भूगर्भ शास्त्र के छात्रों ने जानी पोटाश अन्वेषण  की प्रक्रिया
soni

बीकानेर की भूगर्भ विभाग तथा भूगर्भ विभाग की एल्यूमिनी सोसाइटी ने संयुक्त रूप से, मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के समन्वय में, छात्रों के लिए एक शैक्षणिक फील्ड  भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण के दौरान भूगर्भ शास्त्र के छात्रों ने एमईसीएल द्वारा बीकानेर के लखासर क्षेत्र में  चल रहे पोटाश खनिज के अन्वेषण कार्य को देखा।  साइट पर मौजूद एमईसीएल, लखासर ईस्ट ब्लॉक के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री खुशीराम यादव, असिस्टेंट मैनेजर श्री रुस्तम कुमार, सीनियर जियोलॉजिस्ट श्री महिपाल चारण, सीनियर डीलिंग इंजीनियर श्री अरुल मनी, जियोफिजिसिस्ट श्री आदित्य तथा सर्वेयर अर्पण हजारा ने पोटाश अन्वेषण की प्रक्रिया को समझने में विद्यार्थियों की मदद की। भूगर्भ विभाग की एल्यूमिनी सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ शिशिर शर्मा, ने विद्यार्थियों को क्षेत्र की जियोलॉजी को समझाते हुए पोटाश खनिज के बारे में जानकारियां दी। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर देवेश खंडेलवाल ने फील्ड विजिट के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया। विभाग के फैकेल्टी मेंबर  श्री विजय कुमार मटोरिया,  श्री रूप किशोर यादव, श्री रामनिवास धेतरवाल तथा सुश्री सरोज आमेरिया शैक्षणिक भ्रमण में सहभागिता निभाई।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:01