Bikaner Live

न्यू पेशन के खिलाफ ओर ओल्ड पेशन बहाली के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मैन गेट पर प्रदर्शन
soni



*NJCA (संयुक्त मंच) के आहवान पर आज दिनांक 21.08.2023 को सांय 18.00 बजे न्यु पैंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली,योजना लागु करने को लेकर संयुक्त मंच के तहत,NJCA (संयुक्त मंच) के संयुक्त तत्वाधान में DRM ऑफिस बीकानेर के मुख्य द्वार कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव / सयोजक सँयुक्त मंच के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया।



इस प्रदर्शन कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव ने कर्मचारियों से एकजुटता बनाकर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया ओर इस न्यू पेशन के खिलाफ इस लड़ाई के लिए युवाओं को संघर्षशील रहने का कहा ये संघर्ष बड़ा कठिन है युवाओं को अपने आने वाले भविष्य के लिए इस लड़ाई के लिए तनमन से लड़ने हेतु एव जब तक हमारी ओल्ड पेशन बहाली की मांग नही मानी जाती ये संघर्ष जारी रहेगा अपने सभी काम को विराम देते हुए इस पर सदैव तैयार रहने का कहा संयुक्त मंच के तत्वावधान मे 10 अगस्त को दिल्ली मे रामलीला मैदान मे सभी साथियों ने पहुँच कर अपनी एकता का परिचय दिया आगे भी हम इसी प्रकार से संघर्ष जारी रखेंगे।

मंडल कार्यालय लालगढ ब्रांच के सचिव गणेश वशिष्ठ ने कहा कि केवल ट्रेड यूनियनों का ही ये दायित्व नही बल्कि आम यूवा कर्मचारियों को भी संगठन के आह्वान पर नई पेंशन योजना का विरोध करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, पवन कुमार, दीनदयाल सोलंकी, आशुराम सोलंकी,इंद्र मंडल, अंसार अहमद, तेजकरण व्यास,निर्मल जैन,हितेश ऐरी, सिकंदर,संजीव मालिक, शत्रुघ्न पारीक,शिवानंद सतबीर, देवेन्द्र सिंह, मांगीलाल,निर्मला देवी, सुनील चन्दर, रज्जाक ,संजय यादव, शहजाद, सुरेंदर, उमाशंकर, लालचंद इंखिया, ओमप्रकाश एच, ताराचंद, शौरभकांत,अरुण गहलोत , अनिल,प्रह्लाद, जयप्रकश,सुनील बैरवा, सहित अन्य साथियों ने भाग लिया व पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:30