Bikaner Live

अंखियों का नूर है तूं, अंखियों से दूर है तू” नृत्य एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम  में शानदार नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी गई कलाकारों के द्वारा
soni

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा शुक्रवार दिनांक 9 फरवरी की शाम को बीकानेर के स्थानीय टाऊन हॉल मे (अंखियों का नूर है तूं,अंखियों से दूर है तूं) नृत्य एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में यहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें यहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य एवं सदाबहार नयी- पुरानी हिन्दी फिल्मों के गीत पेश किए‌ गये। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने शुक्रवार शाम को प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा थे। अध्यक्षता उधोगपति रामरतन धारणिया ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, ऐडवोकेट सुरेश ओझा, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, उर्मूल डेयरी सेवानिवृत्त अधिकारी कमल कान्त सोनी, समाज सेवी नारायण बिहाणी, सैय्यद अख्तर, ऐडवोकेट सकीना खान, समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, ओपी स्वामी, प्रेमरतन स्वामी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलाकार मेघराज नागल, उदय सिंह, नारायण बिहाणी,के.के.सोनी, ओलिवर नानक, चांदरतन सोनी, रवि भल्ला, पूनम चंद सियोता, विजय स्वामी, संजूलता नानक,चांदरतन सोनी, सुनील दत्त नागल सहित आदि कलाकारों के द्वारा सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं सोनिया राय, कनक लता, मीनू सुथार एवं वर्षा सैनी द्वारा शानदार नृत्य पेश किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजूलता नानक ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!