बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की महिला विंग सदस्याओं द्वारा जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर दुकान आवंटन हेतु ज्ञापन दिया गया।
सोसायटी अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि महिला विंग द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को जूनागढ़ के सामने स्थित पब्लिक पार्क में नगर विकास न्यास के स्वामित्व वाली दुकानों के आवंटन हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण व रोजगार दिलाने में सदैव प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों ऐसी महिलाएं हैं जो हस्तनिर्मित वस्तुएं बनाने में माहिर हैं तथा हुनरमंद भी हैं। उक्त महिलाओं को यदि सही प्लेटफार्म दिया जाए तो वे आत्मनिर्भर भारत की मुख्य कड़ी साबित होंगी। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क में स्थित नगर विकास न्यास के स्वामित्व वाली दुकानों का नियमानुसार आवंटन किया जाए तो वाकई घरेलू महिलाओं को काफी सशक्त हो सकेंगी।
इस दौरान बीकानेर में बढ़ रहे अपराधों से महिलाओं को बचाने के संबंध में भी वार्ता की गई। जिला कलक्टर, संभागीय आयुक्त, विधायक जेठानन्द व्यास, महापौर तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग व अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में बाला स्वामी, मीनू मोदी, प्रियंका मोदी, सरस्वती भार्गव, मंजू सेवग एवं मधु शर्मा शामिल रहीं।