रयान इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
soni

दिनांक 27 अप्रैल 2024 को रयान इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शेर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गो में थी जिनमें 17 वर्ष आयु वर्ग के महिला व पुरूष तथा दस वर्ष आयु वर्ग में महिला पुरूष के केटेगरी में खेली गई थी। जिसमें लगभग 100 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। दस वर्ष आयु वर्ग में दक्ष सिंह ने खि़ताब जीता वहीं द्वितीय स्थान विभोर चोपड़ा व तृतीय स्थान मानवेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया। 10 वर्ष आयु बालिका वर्ग में अनन्या साँखला ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा द्वितीय स्थान नेहल जैन व तृतीय स्थान का तोशिका जोशी ने प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग में दक्ष सक्सेना तथा द्वितीय स्थान हर्षवर्धन सिंह व तृतीय स्थान रविकांत मारू ने प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग में बालिका वर्ग में यशिका चौंधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।द्वितीय स्थान अवंतिका जोशी तथा तृतीय स्थान प्रिया साँखला ने प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर शतरंज अकादमी द्वारा कराया गया आज के इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा, अखिल भारतीय शतरंज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल हर्ष व अधिवक्ता श्री शैलेष गुप्ता ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरूस्कार वितरण किया । इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा,ने कहा कि बच्चों में बढ़ रहे मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक उपयोग व तनाव जैसी समस्या से मुक्ति के लिए शतरंज खेल एक बहुत अच्छा विकल्प है । शतरंज खेल बच्चों को मानसिक प्रबल बनाता है । सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट भी वितरण किया गया ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!