
पांचू पुलिस की कार्रवाई:
पांचू थाना पुलिस ने भी एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री प्यारेलाल के निर्देशन में की गई। आरोपी मुन्नीलाल (27 वर्ष), पुत्र हरीराम, निवासी पांचू, को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले दो साल से फरार था।
इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 2022 में दर्ज एक मामले में 14 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी पकड़ा गया था, लेकिन इसके बाद से वह फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में श्री रामकेश मीणा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।