Bikaner Live

128 मिर्गी रोगियों को मिला के.डी. अस्पताल का परामर्श-के डी अस्पताल अहमदाबाद व बीकानेर जिला उद्योग संघ सामाजिक सरोकार
soni

के डी अस्पताल अहमदाबाद व बीकानेर जिला उद्योग संघ के मिर्गी रोगियों के लिए आयोजित शिविर में 128 को मिला लाभ

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी उपचार शिविर का उद्धघाटन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा के कर कमलों से हुआ | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि पहली बार देखा गया है कि मिर्गी रोग का सर्जरी द्वारा भी इलाज संभव है | के.डी. अस्पताल एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के लिए आयोजित यह शिविर निश्चय ही मिर्गी रोगियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा | के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल ने मिर्गी रोगियों की पुरानी रोग की हिस्ट्री देखकर मरीजों को परामर्श दिया | साथ ही बताया कि इस शिविर में मुख्यतया वह रोगी जिनको बार बार दौरे पड़ते हो, होश खो देना, बार बार जमीन पर गिरना, मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन, भ्रमित होना, बिना उद्देश्य के हिलना, हाथ पाँव में झुनझुनी होना, बिना कारण बकवास करना, बिना वजह चिल्लाना या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या के मरीज शामिल हुए | मेडिकल में जरूरतमंदों हेतु कार्यरत के.डी. फाऊंडेशन के दिनेश भाई ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनोखा अवसर है | जिन मरीजों को डॉ अभिषेक गोहेल द्वारा अहमदाबाद में सर्जरी करवाने हेतु परामर्श दिया जाता है तो के.डी. फाऊंडेशन जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है | इस शिविर में श्यामसुन्दर सोनी, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, एडवोकेट राजेश लदरेचा, के. के. मेहता, उमाशंकर आचार्य, भंवरलाल चांडक, डॉ. ध्रुवित पटेल, केतन शाह, जितेन्द्र चावड़ा, दिलीप वागेला, भवानी शंकर, हीरालाल, किशन माली, हर्षवर्द्धन रांकावत ने सहयोग दिया |

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group