Bikaner Live

*बीकानेर में ओशो गीता ध्यान यज्ञ शिविर का आयोजन:* *बीकानेर में पहली बार ओशो अनुज स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती का आगमन*
soni

ओशो असंग ध्यान केंद्र बीकानेर के तत्वाधान में श्री मद्भागवत गीता पर ओशो द्वारा दिए प्रवचनों के आधार पर ध्यान विधियों का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 को हंसा गेस्ट हाउस बीकानेर में होने जा रहा है। *इस शिविर के संचालन के लिए बीकानेर में पहली बार ओशो के छोटे भाई व भाभी स्वामी शेलेन्द्र सरस्वती व मां अमृत प्रिया आ रहे है* और इस ध्यान शिविर का आयोजन ओशो असंग ध्यान केंद्र मुक्ताप्रसाद बीकानेर द्वारा करवाया जा रहा है शिविर का मुख्य उद्देश्य सही मायने में जीवन को कैसे जिया जाए व इस तनावपूर्ण जीवन को कैसे आनंद की दिशा में ले जाया जा सके ताकि स्वयं का घर ही तीर्थ नजर आने लगे। इसके साथ ही 2 अक्टूबर शाम 6 बजे हंसा गेस्ट हाउस में एक निशुल्क सत्संग कार्यक्रम रखा गया है जिसका संचालन भी स्वामी शेलेन्द्र सरस्वती व मां अमृत प्रिया द्वारा किया जाएगा जिसमे समस्त ओशो सन्यासी व प्रेमी आमंत्रित है 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शिविर में बुकिंग हेतु दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है यह आवासीय शिविर होगा जिसमें खाने रहने की व्यवस्था सम्मिलित है
स्वामी चेतन असीम (राजेश गोस्वामी) 9982504445

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group