
रतन टाटा का निधन, एक दिग्गज कारोबारी जिन्होंने टाटा ग्रुप को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया। उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की थी ¹। टाटा ग्रुप के चेयरमैन के रूप में, उन्होंने कई सफल कंपनियों की स्थापना की, जिनमें टाटा कॉफी, टाटा टेलीसर्विसेज, और टाटा मोटर्स शामिल हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और उद्यमशीलता ने टाटा ग्रुप की सालाना आय को 40 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ाया ¹।
उनकी उपलब्धियों के लिए, रतन टाटा को पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, प्राप्त हुआ था ¹। वह एक प्रेरक व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय उद्योग जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनका निधन 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ ¹।