Bikaner Live

दशहरे की झांकी में कौमी एकता की मिसाल सलीम बने हनुुुमान जी
soni

मेरा दावा कि सब जहर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो….



बीकानेर। बीकानेर के दिवंगत शायर अजीज आजाद ने कहा था  “मेरा दावा कि सब जहर उतर जाएगा, तुम
मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो ” अभी वर्तमान में चल रहे हिंदू  मुस्लिम विवादों के हालातों पर एक बार फिर उनका यह कथन शनिवार को को दशहरा झांकी के निकलते  समय जीवंत हो गया जब कोटगेट के पास सैय्यद हाजी पीर बलवान शाह  दरगाह पर यहा के खादिम  ने दशहरा कमेटी  झांकी में बने हनुमानजी का स्वागत फूल मालाओ से किया।  इस अवसर पर दशहरा कमेटी के मेम्बर पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, भाजपा नेता जयनारायण मारू, सावधान इंडिया संस्था के कैप्टन राष्ट्रीय ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, पत्रकार सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य रावण बने के.कुमार. आहूजा व झांकी में बने अन्य पात्रों का भी दरगाह खादिम द्वारा स्वागत किया। दशहरा कमेटी के मेम्बर दीपक अरोड़ा ने इस अवसर पर  कहा कि बीकानेर में आज कौमी एकता का दशहरा के पर्व पर बीकानेर में यह ज्वलंत उदाहरण है ,यहां सभी जातियों के लोग एक दूसरे से मिलकर और एक-दूसरे के त्योंहार में  शामिल होकर खुशियों से  मनाते आए हैं। जिसका आज दशहरा पर्व पर यह देश के लिए ज्वलंत उदाहरण है। जो कि पिछले कई वर्षों से हनुमान जी का  पात्र दशहरा की झांकी में निभा रहे वो सलीम भाटी है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!