Bikaner Live

रेलवे फाटक की समस्या को लेकर प्रदर्शन
soni

बीकानेर के व्यापारियों कर्मचारी मजदूर व आमजन ने रेलवे फाटक की समस्या को लेकर kotagate पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद आज दशहरे के दिन रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला जलाया गया प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि 70 वर्ष में बीकानेर का प्रतिनिधित्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों में विधायकों ने किया राज्य सरकार में मंत्री रहे हुए केंद्र सरकार में मंत्री हैं किंतु बीकानेर के नासूर रेलवे फाटक का समाधान नहीं हो सकता योगी ने कहा कि अंडरपास सांखला फाटक पर किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकता हॉस्पिटल रोड का अंडरपास इसका ज्वलंत उदाहरण है किसी भी नागरिक की दुकान या मकान की तोड़फोड़ के बिना मोबाइल जाती है बिना यदि कोई समाधान है तो वह एकमात्र एलिवेटेड ट्रैक का ही है प्रदर्शनकारियों ने रेलवे फाटक हटाओ बीकानेर बचाओ, बीकानेर का रावण कौन रेलवे फाटक रेलवे फाटक, रेलवे फाटक की समस्या का समाधान करो आदि नारियल लगाएं प्रदर्शन में प्रेम खंडेलवाल मयूर सहल विलियम शर्मा तपन जेपी वर्मा गुल्लू रामदेव राठौर नरपत सेठिया सुरेश गहलोत विजय शंकर गहलोत राजकुमार भाटिया बजरंग बंजारा भवानी शंकर गहलोत किशोर कसेरा प्रेम सांखला दिनेश भाटी अमित गहलोत आदि ने भाग लिया

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!