Bikaner Live

प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया हॉस्टल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
soni

दिनांक 12 नवम्बर, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने मंगलवार को एसएमसी में अध्ययनरत
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए आवास, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरा तथा साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हॉस्टल वार्डन से अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डॉक्टर सोनी ने बताया कि बॉयज एवं गर्ल्स यूजी पीजी हॉस्टल कैंपस में कुल 42 नए सीसी टीवी कैमरे लगवा दिए गए है , नए टेंडर में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड्स लगाए जाएंगे, बॉयज हॉस्टल में एक कनिष्ठ लिपिक की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान सफाई ठेकेदार को हॉस्टल परिसर में सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के पश्चात निगम द्वारा प्राप्त एलईडी लाइट्स जो लगवाई गई उनका भी अवलोकन किया, डॉक्टर सोनी ने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स एसपीएमसी परिवार के सदस्य है उनके लिए मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य उचित प्रबंधन के लिए कॉलेज प्रशासन प्रतिबद्ध है। गर्ल्स हॉस्टल में लगाए गए नए गेट का अवलोकन भी प्राचार्य ने किया साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में रीडिंग रूम बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की ।

एसीपी महेश आचार्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों, एनवीआर एवं एलईडी स्क्रीन स्थापित की जा चुकी है जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग हॉस्टल वार्डन एवं सुरक्षा गार्ड्स द्वारा की जाएगी।

इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य, चीफ हॉस्टल वार्डन डॉ. यूनुस खिलजी, गर्ल्स हॉस्टल वार्डन विजयेता मोदी, प्राचार्य कॉर्डिनेटर डॉक्टर गौतम लूनिया, एसीपी महेश आचार्य निरीक्षणों एवं अवलोकन के दौरान साथ रहे ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!