Bikaner Live

*खेल व खिलाड़ियों के लिए समर्थन की अपील 5 दिन से भूख हड़ताल पर खिलाड़ी*
soni

बीकानेर 22 नवंबर 2024 स्पोर्ट्स स्कूल की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहें आमरण अनशन एवं खिलाड़ियों के हित में समर्थन के लिए मुख्यमंत्री के नाम समर्थन पत्र मेल द्वारा भेजने की अपील की गई।

*समर्थन पत्र*

सेवा में

श्रीमान मुख्यमन्त्री महोदय
राजस्थान,

विषय – सादुल स्पोर्ट्स में व्याप्त समस्याओ के लिए क्रीड़ा भारती बीकानेर के बैनर तले चल रहे आमरण अनशन हमारे संगठन की और से समर्थन पत्र !!

महोदयजी,

राजस्थान की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्था में सुधार के लिए हमारी प्रमुख मांगे

1. प्रशिक्षकों की नियुक्तिः

सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता के अनुसार, प्रशिक्षण के लिए केवल प्रशिक्षक या NIS डिप्लोमा धारक शारीरिक शिक्षकों को ही नियुक्त किया जाए। सभी 12 खेलों के लिए योग्य प्रशिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण प्राप्त हो और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।

2. मैस भोजन भत्ता बढ़ाने की मांग:

खिलाड़ियों के मैस भोजन भत्ते में 2007 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 17 वर्षों के अंतराल के बाद यह बढ़ोतरी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में दिए जा रहे ₹100/- प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी के भत्ते को बढ़ाकर ₹300/- प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया जाए, जैसा कि राजस्थान राज्य खेल परिषद और SAI के खेल छात्रावासों में प्रचलित है।

3. खेल उपकरण बजट वृद्धिः

विद्यालय में संचालित 12 खेलों के लिए उपकरण खरीद हेतु वार्षिक बजट राशि ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

4. किट मनी में वृद्धिः

खिलाड़ियों को मिलने वाली किट मनी (गणवेश राशि) को खेल परिषद के समान ₹12,800/- प्रति छात्र किया जाए।

5. शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाः

सभी खेल मैदानों पर पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने हेतु आरओ और वाटर कूलर लगाए जाएं।

6. स्थायी रसोइयों की नियुक्तिः

मैस में खाना बनाने के लिए 5 स्थायी कुक की व्यवस्था की जाए। वर्तमान में सहायक कर्मचारी द्वारा खाना बनाया जाता है, जो खिलाड़ियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त नहीं है।

7. छात्रावास और शौचालय की मरम्मत एवं सफाई: सभी छात्रावासों के कमरों और शौचालयों की उचित मरम्मत करवाई जाए। इसके साथ ही सफाई की स्थायी और नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

8. खेल मैदानों का रखरखावः

सभी 12 खेलों के मैदानों की मरम्मत और रखरखाव के लिए अलग से बजट राशि आवंटित की जाए।

9. स्थायी डिस्पेंसरी पुनः चालू करनाः विद्यालय में वर्षों से बंद पड़ी स्थायी डिस्पेंसरी को पुनः चालू किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकें।

10. स्विमिंग पूल चालू करनाः विद्यालय में बंद पड़े स्विमिंग पूल को पुनः चालू किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके और वे अपनी प्रशिक्षण प्रक्रिया को और बेहतर बना सकें।

11. महाराजा सादुल सिंह जी की प्रतिमा स्थापनाः

विद्यालय को निशुल्क जमीन और भवन प्रदान करने वाले महाराजा सादुल सिंह जी की स्मृति में उनकी प्रतिमा विद्यालय में एक उपयुक्त स्थान पर स्थापित की जाए।

क्रीड़ा भारती की उपरोक्त मांगो को लेकर हमारे संगठन की और से खिलाड़ियों के हितार्थ समर्थन की घोषणा करते है समय रहते उपरोक्त मांगो पर सहमति बनाएँ अन्यथा खिलाड़ियों के सम्मान में आमरण अनशन के सहभागी बनेंगे !!

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!