Bikaner Live

डायमंड जुबली स्काउट गाइड जिला रैली का हुआ शुभारंभसात सौ से स्काउट गाइड कर रहे है सहभागिता
soni

बीकानेर 26 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवस आवासीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। रैली का उदघाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा, उपप्रधान केसरी चंद सुथार, ऋषि राज थानवी, जिला कमिश्नर संतोष निर्वाण विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे। विधायक व्यास ने कहा कि स्काउट गाइड स्वयं को स्वावलंबी एवं सुनागरिक बना समाज सेवा से जुड़कर एक उत्तरदायी नागरिक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संविधान दिवस पर सविधान की महत्ता एवं उपादेयता को स्पष्ट करते हुए सभी स्काउट गाइड को संविधान की प्रस्तावना का दोहरान करवाया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश रूपी भवन की नींव की है। इसके मद्देनजर उन्होंने सामाजिक बुराईयों एवं नशे से युवाओं को दूर रहने आह्वान किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने बताया कि रैली 26 से 30 नवंबर तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र देवीकुंड सागर पर आयोजित की जा रही है । डायमंड जुबली के उपलक्ष्य पर आयोजित इस प्रतियोगिता रैली में बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक के 53 विद्यालयों से लगभग 700 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर में शिविर कला, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल, इको क्लब प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, मार्च पास्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। संचालक सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार को शिविर में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय संघवार देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। गतिविधि प्रभारी घनश्याम व्यास सहायक लीडर ट्रेनर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:51