Bikaner Live

महादेव का सहस्त्र धारा जलाभिषेक कर धर्मयात्रा व महाआरती की तैयारी प्रारम्भ
soni


बीकानेर मार्च 1, 2025। आज हिन्दु जागरण मंच के द्वारा स्थानीय कर्णेश्वर महादेव मन्दिर में महादेव का सहस्त्र धारा जलाभिषेक कर विधिवत् रूप से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आयोजित होने वाली धर्मयात्रा एंव महाआरती का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बीकानेर शहर विधायक जेठानन्द व्यास की मुख्य भागीदारी रही।

मंच की ओर से कैलाश भार्गव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि प्रतिवर्ष भारतीय नववर्ष पर हिन्दु जागरण मंच की और धर्मयात्रा एंव महाआरती का आयोजन किया जाता है। इस धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन करने से पूर्व हिन्दु जागरण मंच सर्वप्रथम महादेव का सहस्त्र धारा अभिषेक किया जाता है। इसी क्रम में हिन्दु जागरण मंच के द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 स्थानीय कर्नेश्वर महादेव मन्दिर, किराडू बगेची के पास, गोकुल सर्किल, बीकानेर में किया गया जिसमें हिन्दु जागरण मंच के सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन ने भी भागीदारी निभाई।
आज के इस अभिषेक को पण्डित नन्दकिशोर किराडू उर्फ नानू महाराज एंव अन्य पुरोहितों के निर्देशन में किया गया वंही हिन्दु जागरण मंच के श्री शैलेष गुप्ता एंव रमेश स्वामी जोडे से जजमान रहे। मंच के रूपेश आहुजा ने बताया किया कि अभिषेक की समस्त व्यवस्था सुनील कश्यप, प्रदीप रूपावत एंव मुकेश भादाणी के द्वारा की गई। इस सहस्त्र अभिषेक के बाद विधिवत् रूप से धर्मयात्रा एंव महाआरती का कार्यक्रम प्रारम्भ होता है। मंच की ओर से राजेन्द्र किराडू एडवोकेट ने बताया कि धर्मयात्रा एंव महाआरती के लिए कार्यालय का उद्घाटन होली के तुरन्त बाद प्रारम्भ होगा। इस कार्यालय के माध्यम से आमजन को भारतीय नववर्ष पर अपने अपने घरों, कार्यालयों, मुख्य मार्गो एंव चैराहों को सजाने के लिए झण्डीयों, फर्रीयांे पोस्टर, पैम्पलेट आदि सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा साथ ही मंच की ओर से बीकानेर नगर की मौहल्ले, नुक्कड, चैराहों पर निमन्त्रण सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में मंच के महेन्द्र व्यास, जगवीर शर्मा, मोनू मोदी, नन्द किशोर उपाध्याय, नृसिंह, मोनू मोदी, दीपक कौडा, अरूण सिंह चैहान, जे पी व्यास, भंवर पुरोहित, किशोर आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, मालचन्द सुथार, दीपक मोदी, बल्लभ कच्छावा, सूरजाराम, कालूराम नायक, आयुष व्यास, तेजू गहलोत, बल्लभ जोशी, दीपक मोदी, शिव माली के अतिरिक्त समाज के अन्य गणमान्य लोगों भी शामिल हुए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group