Bikaner Live

*श्री कोलायत में ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए गोगड़ियावाला के निवासियों ने किया विधायक श्री भाटी का भव्य स्वागत*
soni

बीकानेर, 1 मार्च। श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों की कड़ी में विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी का गोगड़ियावाला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की जनता ने भव्य स्वागत किया।
हाल ही में बजट में इंदिरा गांधी मुख्य नहर की 1000 आरडी से चारणवाला ब्रांच की 50 आरडी तक वाया नारायणसर (16.5 किमी) सड़क स्वीकृत हुई है।
इस सड़क के बन जाने से गोगड़ियावाला पंचायत के साथ ही चारणवाला, फूलासर, बीकमपुर आदि पंचायतों के नागरिकों को सहूलियत होगी।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत गोगड़ियावाला की वंचित ढाणियों में भी आरडीएस योजना के अंतर्गत ढाणी-ढाणी तक बिजली पहुँचाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिससे हजारों ग्रामीण परिवारों को उजाला मिलेगा और क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
इसी बजट में मुख्य नहर की आरडी 961 से 1050 के मध्य से निकलने वाली चारणवाला ब्रांच प्रणाली, गोगड़ियावाला माईनर एवं बीकमपुर माईनर के 44 हजार 250 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त खालों की DPR व जीर्णोद्धार कार्य के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है ।
इन सभी कार्यों से गोगड़ियावाला पंचायत के तीनों प्रमुख माइनर गोगड़ियावाला माइनर, नारायणसर माइनर और खारा माइनर के किसानो को लाभ होगा।
इस अवसर पर विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने लोक कल्याणकारी बजट में श्री कोलायत सहित पूरे प्रदेश को अनेकानेक सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णय राजस्थान के समग्र और बहुआयामी विकास को गति देंगे।
उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में मेरा संकल्प है कि सभी घोषणाओं को धरातल पर साकार करूँ और श्री कोलायत को ‘विकसित कोलायत-नया कोलायत’ बनाकर प्रदेश के अग्रणी विकास क्षेत्र में स्थापित करूँ।
श्री समुंदर सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिन्होंने विधायक श्री भाटी को सम्मानित करते हुए उनके अथक प्रयासों की सराहना की। कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे छोड़कर, मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर की। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने भी विधायक श्री भाटी का स्वागत किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group