
राजस्थान यूथ क्लब ने रखे पक्षी के लिए पालसिये
राजस्थान क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए यूथ क्लब रखेगा 1100 पालसिये इसकी शुरुआत के लिए आज चौधरी भीमसेन बालोद्यान में पालसिये रखे इस कार्यक्रम में डॉक्टर कन्हैयालाल कच्छावा, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष बीकानेर भोमराज गाट, बीकानेर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य अब्दुल वाहिद, यूथ नेता तोलाराम सियाग, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, अब्दुल रहमान लोदरा, राजेश पुनिया पूर्व पार्षद, पप्पू गुर्जर भाजपा युवा नेता, मूलचंद मारू, अकबर जोइया, नित्यानंद पारीक, हंसराज बिश्नोई, पवन कच्छावा, विजय खत्री, भरत शर्मा आदि ने सहयोग किया