Bikaner Live

गंगाशहर हॉस्पिटल में रोगियों को मिलेगी डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा
soni

गंगाशहर हॉस्पिटल में रोगियों को मिलेगी डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा

बीकानेर। गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की बेहतर व निर्बाध सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस हेतु अस्पताल में एलेन्जर्स कम्पनी की 300 एम.ए. की एक्स-रे मशीन श्री जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुम्बई सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई है। शनिवार को यह मशीन श्री जसकरण बौथरा के पुत्र मेघराज, राजेश, प्रवीण बोथरा ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. गुंजन सोनी की मौजूदगी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी को सुपुर्द की।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के गंगाशहर इकाई के चेयरमेन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि पिछले वर्ष अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा श्री जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुम्बई के सौजन्य से डीआर सेट एवं सोनोग्राफी मशीन भी उपलब्ध करवाई गई थी। अब एक्सपोजर के लिए नई एक्स-रे मशीन आ जाने से रिजल्ट भी अच्छा आयेगा व बार बार रूकावट भी नहीं आयेगी। वहीं परिषद के महेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि साल 2006 में सुशील बैद (रॉयल टच, कोलकाता) के सौजन्य से सीमेंस कम्पनी की एक्स-रे मशीन अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई थी। वह मशीन बहुत पुरानी हो गई थी व बार-बार दिक्कत दे रही थी। इसकी जगह नई एक्स-रे मशीन की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

सम्पतलाल दूगड़ ने कहा कि श्री जसकरण जी बोथरा परिवार की स्वप्रेरणा से उदारतापूर्वक जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुम्बई के सौजन्य से अस्पताल में नई एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाने का निर्णय बहुत ही सराहनीय व अनुमोदनीय है। वहीं बच्छराज रांका ने कहा कि अस्पताल के विकास में बोथरा परिवार का उल्लेखनीय योगदान है।

इस अवसर पर बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, नर्सिंगकर्मी, सहायक रेडियोग्राफर अक्षय तंवर व ममता भाटी, सोहनलाल चौधरी विनीत बोथरा, मोहनलाल, पार्षद शिवकुमार मारू एवं रामदयाल पंचारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम गहलोत, किशन मारू, हरिकान्त शर्मा समेत गणमान्य मौजूद थे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:58