Bikaner Live

*हीट वेव की तैयारियों को लेकर सीएमएचओ डॉ साध ने किया श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के 6 अस्पतालों का मैराथन निरीक्षण*
soni

बीकानेर, 16 मई। भीषण गर्मी और सूखे मौसम के चलते जिले भर में लू तापघात से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक अस्पताल को हीट वेव के विरुद्ध अलर्ट मोड पर किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध द्वारा प्रतिदिन विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर तैयारी को पुख़्ता किया जा रहा है। शुक्रवार को ब्लॉक सीएमओ श्रीडूंगरगढ़ डॉ राजीव सोनी, बीसीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, लेखा अधिकारी इकरार हुसैन तथा जीएनएम भोजराज सीवर के दल के साथ उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर, सीएचसी गुसाईसर बड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदरासर, गुसाईसर व सेरूणा का औचक निरीक्षण किया। अधिकांश अस्पतालों में हीट वेव के लिए अलग वार्ड आरक्षित कर ओआरएस, आइवी फ्लूड व आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता सही मिली। पंखे, कूलर तथा ठंडे पेय जल की व्यवस्था भी सुचारू रूप से अस्पतालों द्वारा की गई थी। कहीं-कहीं साफ-सफाई को लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश डॉ साध द्वारा दिए गए। टीम द्वारा सभी अस्पतालों की मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही गतिविधियों, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर गहन समीक्षा की गई। डॉ साध ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की लू से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल राहत देने और आवश्यकता अनुसार भर्ती करने की माकूल व्यवस्था रहे। हीट वेव के लिए काम आने वाले उपकरण तथा दवाइयां किसी ताले में ना रहे और सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए। हीट वेव को लेकर आमजन में बचाव व प्राथमिक उपचार की जानकारी का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी डॉ साध ने दिए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:10