Bikaner Live

जन अधिकार सेना के जन सेवक लगातार कर रहे गौ सेवा कार्य, पांच सौ किलो हरी सब्जियां गोवंश को खिलाई
soni

जन अधिकार सेना के जन सेवक लगातार कर रहे गौ सेवा कार्य

पांच सौ किलो हरी सब्जियां गोवंश को खिलाई

नोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य शुरू है। और विभिन्न तरह के गौ हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत पवित्र ज्येष्ठ मास की षष्ठी तिथि के पावन अवसर पर निरंजन सारस्वत के आर्थिक सहयोग से जनसेवकों के द्वारा गोवंश को पांच कि्वंटल हरी सब्जियां खिलाई। भीषण गर्मी को देखते हुए वासुदेव गौशाला रोड़ा में जाकर गायों के साथ ही सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को भी हरी सब्जियां खिलाई।जन अधिकार सैना नोखा द्वारा लगातार गौ सेवा कार्य आरंभ है।संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा जरूर करनी चाहिए। और किसी की भुखे प्राणी की भुख मिटाने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य मालचंद सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सारस्वत,खेतपाल, अजय , रेखा, शिया,युवान सारस्वत रणजीत सिंह ऊडसर,सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group