Bikaner Live

*महाराजा करण सिंह जी की जयंती पर राजकीय नेत्र चिकित्सालय में दो हजार काले चश्मे एवं लाउडस्पीकर किया गया भेंट*
soni

बीकानेर। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली संस्था वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति की प्रेरणा और भामाशाहों के सहयोग से बीकानेर के नौवें महाराजा करण सिंह जी की 409वीं जयंती पर शनिवार को राजकीय पीबीएम चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद रोगियों के लिए अति आवश्यक 2000 काले चश्मे और एक लाउडस्पीकर भेंट किया गया।

सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भामाशाह भंवर सिंह बिलोचिया और भंवरलाल स्वामी के सहयोग से 2000 काले चश्मे एवं बलवंत अरोड़ा के सहयोग से एक लाउडस्पीकर सप्रेम भेंट किया गया।

गौरतलब है कि समिति द्वारा पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से पीबीएम नेत्र चिकित्सालय में लगातार काले चश्मे निशुल्क भेंट कर सेवाकार्य किया जा रहा है और अब तक विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों के सहयोग से कुल 16200 काले चश्मे भेंट किए जा चुके हैं।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक प्रजापत, समिति सदस्य ज्ञानप्रकाश यादव, अरुण जोशी, सोहनलाल कच्छावा, गणपत राजपुरोहित, राजकुमार पंवार, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, मोहित राजपुरोहित इत्यादि उपस्थित रहे।

पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा और नेत्र चिकित्सालय के स्टाफ ने इस पुनीत सेवा कार्य हेतु समिति के सदस्यों और भामाशाहों का आभार प्रकट किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:20