Bikaner Live

मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर जारी होगा 100 रुपए का सिक्का ।
soni

मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर जारी होगा 100 रुपए का सिक्का ।

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2014 को मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी । भारत सरकार इस वर्ष मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रहीं है ।
मेक इन इंडिया, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक उद्यम अभियान है जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अपनी विनिर्माण इकाइयाँ स्थापित करने के लिए एक मंच प्रदान करना व भारत को विदेशी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाना है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत में अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में रोज़गार सृजन, कौशल और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है।
मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार एक खास 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है । सिक्को का संग्रहण और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भारत में की कोलकता टकसाल में बने इस खास सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें चांदी 50 फीसदी, तांबा 40 फीसदी, निकल और जस्ते का 5-5 फीसदी मिश्रण होगा ।
सिक्के के एक तरफ मध्य भाग में उभरी हुई शेर की छवि होगी जिसके ऊपरी परिधि पर हिंदी तथा नीचली परिधि पर अंग्रेजी में “मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ” लिखा होगा । शेर के चित्र के चारों और विज्ञान प्रौद्योगिकी, कृषि और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी को दर्शाने वाले आठ रंगीन चिन्ह होंगे । शेर के चिन्ह के नीचे वर्ष 2025 लिखा होगा ।
सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ अंकित होगा जिसके नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 100 लिखा होगा ।जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में भारत और रूपये लिखा होगा ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group