



गोविंदसर में गुरुवार को इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए गोविंदसर गांव के करनी माता मिंदर पर हवन किया गया। पंडित.शयामपाल जोशी के सानिध्य में ग्रामीणों ने हवन में आहुतियादी। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंदसर आसपास गांवों में बारिश नही होने से किसान व पशुपालक परेशान
भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार को को हवन किया गया। गोविंदसर गांव के समस्त ग्रामीणों ने हवन में आहुतिया दी।