Bikaner Live

*जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत 1600 प्लॉट्स का ई-लॉटरी के माध्यम से हुआ आवंटन*
soni

बीकानेर, 18 जुलाई। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत सोलह सौ प्लॉट्स का आवंटन शुक्रवार को ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जोड़बीड़ आवासीय योजना के 1600 भूखंडों के लिए 2 जून से 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए। निर्धारित अवधि में कुल 4 हजार 516 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 4 हजार 355 आवेदन स्वीकृत हुए। वहीं विभिन्न कारणों से 162 आवेदन निरस्त कर दिए गए। शुक्रवार को हुई लॉटरी में 1600 भूखंडों का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि एमआईजी श्रेणी में कुल 3 हजार 539 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3 हजार 419 आवेदन स्वीकृत तथा 120 निरस्त हुए। इस श्रेणी में कुल 1 हजार 9 भूखंडों का आवंटन किया गया। वहीं एचआईजी श्रेणी में कुल 977 प्राप्त आवेदनों में 936 आवेदन स्वीकृत तथा 41 रिजेक्ट हुए। इस श्रेणी में कुल 591 भूखंडों का आवंटन हुआ।
बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव कुलराज मीणा ने बताया कि बीडीए द्वारा जोड़बीड़ आवासीय योजना को मॉडल आवासीय योजना के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीडीए द्वारा पहली बार ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।
ई-लॉटरी में सफल आवेदकों को डिमांड नोट जारी होने से 30 दिवस की अवधि में संपूर्ण राशि जमा करवानी होगी। तत्पश्चात आगामी 90 दिवस तक 9 प्रतिशत ब्याज की दर से राशि जमा करवा सकते हैं। निश्चित अवधि तक राशि जमा नहीं करवाने वाले आवेदक का आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
इससे पहले बीडीए के एसीपी सतीश कुमार ने ई-लॉटरी प्रक्रिया के बारे में बताया। निदेशक वित्त नरेश राजपुरोहित ने आभार जताया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों और आमजन ने कंप्यूटर पर क्लिक कर आबंटन सूची जारी की। जिला कलेक्टर ने सांकेतिक रूप से दो सफल आवेदकों को पौधे प्रदान कर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन गरिमा चारण ने किया।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी स्वाति शर्मा सहित बीडीए के अधिकारी, कर्मचारी, आवेदक सहित आमजन मौजूद रहे। यू-ट्यूब चैनल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group