बीकानेर, 19 जुलाई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संगठक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
महाविद्यालय का फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम “फ्युजन एंड फियेस्टा” शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रति कुलगुरू प्रो. हेमन्त दाधीच ने विद्यार्थियों को छात्र जीवन में
अनुशासन एवं कठिन परिश्रम को अंगीकार करने हेतु प्रेरित किया एवं डेयरी विज्ञान में रोजगार के साधनों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. एन.एस. राठौड़ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. राहुल सिंह पाल ने बताया की कार्यक्रम में डेयरी महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को फेयरवेल एवं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फ्रेशर पार्टी दी। कार्यक्रम के दौरान फ्रेशर छात्रों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमन राठौड़ मिस्टर फ्रेशर एवं निरमा डॉगीवाल मिस फ्रेशर चुने गयें तथा मिस्टर फेयरवेल यश पंवार चुने गये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, डेयरी महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रोशन जैन, पलक्सी जांगीड़ एवं खुशाल नेमीवाल द्वारा किया गया।