Bikaner Live

*बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुपरवाईजर व बीएलओ लेंगे प्रशिक्षण*
soni

बीकानेर, 22 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर्स के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज स्थित प्रताप सभागार में 23 से 26 जुलाई तक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
निर्वाचन पंजीयन अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि 23 जुलाई को सुपरवाईजर ब्लॉक संख्या 1,2,3,4,19, 20 तथा बीएलओ भाग संख्या 1 से 50 तक, 24 जुलाई को सुपरवाईजर ब्लॉक संख्या 5,6,13,14,18 एवं बीएलओ भाग संख्या 51 से 100 तक, 25 जुलाई को सुपरवाइजर ब्लॉक संख्या 7,9,15,16 व बीएलओ भाग संख्या 101 से 150 तक तथा 26 जुलाई को सुपरवाइजर ब्लॉक संख्या 8,10,11,12,17 व बीएलओ भाग संख्या 151 से 196 तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर डॉ. एस एल राठी, डॉ वाई बी माथुर, डॉ शमिंदर सक्सेना व डॉ राजाराम द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक विभाग द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:59