Bikaner Live

नई पीढ़ी का पेटेंटेड कीटनाशक ‘श्रीराम साईशो’ कपास किसानों के लिए बना गेम-चेंजर
soni



श्रीगंगानगर। देश भर में कपास उगाने वाले प्रमुख क्षेत्रों के किसान श्रीराम साईशो के बेहतरीन परिणामों से बेहद संतुष्ट हैं, इस कीटनाशक के इस्तेमाल से उनकी फसलें स्वस्थ हो रही हैं और उन्हें घातक जैसिड्स से राहत मिली है।
पिछले साल श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने नए पेटेंटेड कीटनाशक श्रीराम साईशो का लॉन्च किया, जिसे कई प्रकार के घातक कीटों जैसे कपास एवं बैंगन को जैसिड्स, चावल को डब्ल्यूबीपीएच और बीपीएच से सुरक्षित रखने तथा फसल के समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए डिज़ाइन किया गया। अपने सघन फॉर्मूले और बेहतरीन जापानी तकनीक के कारण श्रीराम साईशो कीट नियन्त्रण में उच्च  दक्षता को सुनिश्चित करता है। इसका तेज़ी से काम करने वाला फॉर्मूला कीट के नर्वस ट्रांसमिशन (तंत्रिका संचरण) को बाधित कर तुरंत सुरक्षा प्रदान करता है, जिसके चलते कीट असामान्य व्यवहार करने लगता है और मर जाता है।
उत्तर भारत में कई फील्ड डेमोन्स्ट्रेशन्स में इस कीटनाशक के शानदार परिणाम देखने को मिले हैं। भिवानी जिले के एक प्रगतिशील कपास किसान रमेश कुमार कई सालों से जैसिड्स (हरे लीफहॉपर) की समस्या से जूझ रहे थे। इस बार अपने एक एकड़ खेत में उन्होंने श्रीराम साईशो का इस्तेमाल किया, जिसके बाद फसल पर जैसिड्स का हमला नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पौधे पर ज़्यादा शाखाएं उगीं, पत्तियां ज़्यादा हरी एवं कोमल थीं, पौधे की उंचाई भी बढ़ गई। वे कपास उगाने वाले अन्य साथी किसानों को भी श्रीराम साईशो इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। 
सिरसा से एक और युवा किसान पवन कुमार ने भी कुछ इसी तरह के अनुभव साझा किए। अपने खेत की 4 पंक्तियों में श्रीराम साईशो के बेहतरीन परिणाम मिलने के बाद अब वे पूरे खेत में इस कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें जैसिड्स से ज़बरदस्त राहत मिली है और फसल भी ज़्यादा स्वस्थ रूप से विकसित हो रही है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group