Bikaner Live

गोयनका रिकग्निशन सम्मान समारोह 22 अगस्त को, सीएम भजनलाल होंगे मुख्य अतिथि
soni



पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा हाेंगे गोयनका समुदाय के लोग


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा गोयनका समुदाय द्वारा आयोजित “गोयनका संगम ” के दौरान आगामी 22 अगस्त को जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने बाले गुमनाम नायकों को इस बर्ष के “गोयनका रिकग्निशन सम्मान से अलंकृत करेंगे। श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि देश विदेशों में बसे गोयनका समुदाय के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हर साल पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा होते हैं। जहां इस दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि अपनी मिट्टी से जुड़ाव मजबूत रखा जा सके और नई पीढ़ी को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में शिक्षित करके उन्हें इसके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस “गोयनका संगम ” हर साल फतेहपुर शेखावाटी में गोयनका समुदाय के चोटी के उद्योगपति अपने परिवार के साथ पांच दिन तक फ़तेह पुर शेखावाटी में रहेंगे। इस संगम में ज़ी समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, इमामी ग्रुप के को चेयरमैन आर एस गोयनका, टैली ग्रुप के चेयरमैन भरत गोयनका, पशुपति ग्रुप के चेयरमैन विष्णु गोयनका सहित देश विदेश के दिग्गज उद्योगपति हिस्सा लेंगे। संगम में देश विदेश से व्यापारिक घरानों के लगभग छह सौ लोग इस संगम में शिरकत करेंगे। उन्हाेंने बताया कि श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 में इन वाार्षिक पुरस्कारों की शुरुआत की गयी है। ट्रस्ट के तत्वाधान में 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 फ़तेहपुर शेखावाटी में आयोजित किये जाने बाले इस पांच दिवसीय “गोयनका संगम “के चौथे दिन 22 अगस्त को व्यापार, समाज सेवा, कला, विज्ञानं, खेल कूद, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने बाले “गोयनका समुदाय ” के शूरवीरों को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति राजनेता, खिलाडी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट ने सभी योग्यजनाें से स्वयं या पात्र ब्यक्तियों को इस अवार्ड के लिए नामांकित करने का अनुरोध किया है। यह नामांकन ट्रस्ट की वेबसाइट पर भेजे जा सकते हैं। नामांकन 24 जुलाई तक सब्मिट किये जा सकते हैं जबकि पुरस्कारों के बिजेताओं की घोषणा 22 अगस्त को ही की जाएगी। विजेताओं का चयन चार सदस्य ज्यूरी द्वारा किया जायेगा जिसमें समाज के गण मान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group