Bikaner Live

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलमेरा-विद्यालय को लगभग एक लाख रुपए का जन सहयोग प्रदान
soni

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलमेरा स्टेशन, लूणकरनसर में विद्यालय के अध्यापक श्री शंकर लाल जाट, श्री आरिफ अली और श्री हरिराम की प्रेरणा से गांव के भामाशाहो ने विद्यालय को लगभग एक लाख रुपए का जन सहयोग प्रदान किया है।
इस क्रम में सबसे अधिक राशि विद्यालय के पूर्व छात्र श्री मोहम्मद सईद पुत्र श्री पीर बख्श जी ने दी है। इन्होंने विद्यालय में लगभग 55 से 60 हजार रुपए की लागत से स्टेज बनवाने का काम शुरू कर दिया है।
गांव के श्री संतोक मोदी जी ने अपने पिता स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी मोदी की स्मृति में विद्यालय को 12500 रुपए मूल्य की स्वचालित इलेक्ट्रिक घंटी भेंट की है।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय श्री गणेश राम जी कादिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिड़दी देवी कादिया जी ने विद्यालय को ₹10000 मूल्य की अलमारी भेंट की है।
इसी प्रकार सामुहिक सहयोग से श्री राम सांखला, श्री जेठाराम जी छींपा, पूर्व सरपंच श्री अलादीन जी उस्ता, श्री रेवंत नाथ सिद्ध, श्री मोहम्मद रिजवान, श्री शराफत अली जी ने विद्यालय को एक अलमारी भेंट की है।
इसकी अतिरिक्त श्री अमीन उस्ता,श्री प्रदीप छींपा, श्री राहुल आचार्य, श्री मोहम्मद सिकंदर उस्ताद जी ने विद्यालय को एक-एक छत पंखा भेंट किया है।

विद्यालय परिवार इन सब भामाशाहों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group