Bikaner Live

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा इजाफा: शिक्षा मंत्री
soni


बीकानेर, 20 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गंगाशहर में बनने वाले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन (यूसीएचसी) का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। यह शहरी क्षेत्र में बनने वाली पहली यूसीएचसी होगी। इसके भवन पर साढ़े चार करोड़ तथा संसाधनों पर डेढ़ करोड़ रुपए व्यय होंगे।
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि इस शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, मेडिकल तथा पैरामेडिकल सहित लगभग 35 चिकित्सा कर्मी नियुक्त होंगे। यह चिकित्सा केंद्र आने वाले समय में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी प्रदेश वासियों को दस लाख रुपए तक के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सौगात दी है। यह अपने आप में कीर्तिमान है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं। चांदमल बाग की समस्या के समाधान के लिए आरयूआईडीपी को दस करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार और अधिक राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की वर्ष 2052 की पेयजल आवश्यकताओं के मद्देनजर 614 करोड रुपए की वृहद पेयजल योजना के दो पैकेज के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। वही गेबना पीर रोड पर 132kv जीएसएस के लिए जमीन स्वीकृत करवा दी गई है। इससे गंगाशहर, भीनासर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्ता युक्त बिजली मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा गोगागेट से नोखा रोड तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। वही स्वतंत्रता सेनानी रामरतन कोचर सर्किल से गंगाशहर-भीनासर जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने स्वागत उद्बोधन किया। उन्होंने बताया कि यह तीस बैड का अस्पताल होगा। इससे स्थानीय लोगों को स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यहां सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। स्थानीय भामाशाह भी यहां सुविधाओं के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।
मोहम्मद शरीफ समेजा ने कहा कि बीकानेर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। डॉ. कल्ला के प्रयासों से इसका शिलान्यास हो सका है। यह अस्पताल बनने से गंगाशहर, भीनासर, रानीबाजार और आसपास के लोगों को राहत मिलेगी।
जनक नारायण हर्ष ने कहा कि यहां यूसीएचसी बनने से जमीन का सदुपयोग होगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा, त्रिलोकी कल्ला, अधीक्षण अभियंता राजा राम सोनी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वल्लभ कोचर, कन्हैया लाल बोथरा, सोहन लाल चौधरी, राहुल जादूसंगत, गिरिराज सेवग, नंद किशोर गहलोत, पारस मारू, सुमित कोचर, दिलीप बांठिया, हनुमान चौधरी, मिलन गहलोत, मगन लाल पाणेचा, मैक्स नायक, जतन लाल दुग्गड़, गिरिराज खेरीवाल, सुशील सुथार, किशन सांखला, श्रवण रामावत, बिशनाराम चौधरी, हंसराज बिश्नोई, कैलाश ओझा, हजारी मल देवड़ा, हरि सारडा, आदू लाल भाटी सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!