Bikaner Live

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की सभी तैयारियां पूर्ण
soni

बीकानेर, 18 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस मनाया जाएगा इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग ने बताया कि जिले की समस्त 367 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक आमजन को योग प्रोटोकॉल अनुसार सामूहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर योग नोडल अधिकारियों व योग प्रशिक्षकों का नियोजन कर योग आयोजन स्थल तय कर दिए गए हैं।
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम 
उपनिदेशक ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक / उपखण्ड मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी ब्लाॅक स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व योग प्रशिक्षकों का नियोजन कर स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम 
जिला मुख्यालय पर 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक पब्लिक पार्क, कलेक्ट्रेट के सामने बीकानेर में आमजन को सामूहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की सफल कियान्विति हेतु ग्राम पंचायत / ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, योग से जुड़े स्वैच्छिक कार्यकर्ता एवं योग संगठनों से सहयोग लिया जा रहा हैं। योग प्रशिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का नियोजन किया गया है। जिनको योग प्रोटोकॉल सम्बंधी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की सभी तैयारियां पूर्ण

इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तरीय / ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारियों के साथ ब्लाक नोडल अधिकारी की योग दिवस आयोजन सम्बन्धि बैठके सम्पादित कर ली गई है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!