बीकानेर 1 जुलाई 2022 21 जून से संचालित निशुल्क: बाल अभिरुचि शिविर का समापन 1 जुलाई को किया गया बच्चों ने इन 11 दिनों में चित्रकला, संगीत, नृत्य -गायन, हैंडीक्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया शिविर के समापन पर सभी बच्चों को भारत विकास परिषद मीरा शाखा की तरफ से प्रोत्साहन स्वरूप मिल्टन की इंसुलेटेड वॉटर बॉटल व कई बालिकाओं को हाई स्कूल का कोर्स उपलब्ध करवाए गए । बच्चो द्वारा समापन समारोह वाले दिन गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी इतने दिन से उन्होंने जो सीखा था वह सभी हमारे सामने प्रस्तुत किए इसी को ध्यान में रखते हुए हम जरूरतमंदों के लिए पूरे साल पढ़ने की व्यवस्था कराने पर विचार कर रहे हैं । समय-समय पर हमारी शाखा की सदस्याये उनके संपर्क में रहेंगी । कार्यक्रम में मीरा शाखा की अध्यक्ष रितु मित्तल , सचिव छवी गुप्ता , वित्त सचिव रश्मि भंसाली, रजनी कालरा, सीमा शर्मा, वंदना चांदना, हेमा सिंह सुनीता चावला व मीरा शाखा की अन्य सदस्यों के साथ प्रशिक्षण शिविर के संचालक राकेश पारीक नृत्य शिक्षिका अमनदीप कौर ,आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका शिवानी ,चित्रकला शिक्षिका भावना एवं अमनदीप शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाने वाले गेम्स शिक्षक प्रितपाल जी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया शाखा के सभी सदस्य इस कार्य के लिए सभी के आभारी है !