नोखा ( आई . सी . मोदी ) यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को श्री गंगा गौशाला कार्यकारिणी के संरक्षक एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर के सानिध्य एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं नोखा नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ | सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन के बाद विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया | जिसमें आगामी गोपाष्टमी पर्व के दिन संत प्रवचन, गीता पाठ , प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श व गौग्रास योजना शुरू करने और गौवंश में लम्पी रोग के दौरान गौसेवार्थ अच्छा काम करने वालों का सम्मान करने, नोखागांव खेत में दीवार व सैड और दो कमरों का निर्माण करवाने बुधरों की ढाणी खेत में एक कमरे का निर्माण हंसासर खेत में ट्यूबैल निर्माण तथा नोखा गौशाला में अध्यक्ष रूम में फर्नीचर एसी आदि अपडेट करने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए ।
बैठक के दौरान श्रीनिवास झंवर , निर्मल कुमार भूरा, मंत्री भंवरलाल राठी , उपाध्यक्ष बनवारीलाल डेलु , सदस्य दुलीचंद चोरड़िया , दिलीप कुमार बैद, इंद्रचन्द मोदी , सतीश कुमार झवर, वासुदेव तिवारी , कमल किशोर चांडक, कन्हैयालाल तापड़िया , बाबूलाल बुच्चा, नारायण प्रसाद राठी, दीपक भट्टड़ और गोशाला मैनेजर रामनारायण उपाध्याय व हनुताराम, राजेश रांका आदि उपस्थित रहे ।