Bikaner Live

जिला बीकानेर विजेता बनी बालिका बास्केट बॉल टीम का अरजनसर में हुआ अभिनंदन समारोह
soni

खेलों से ही संभव है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास_ओझा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरजनसर में विजयश्री बालिकाओं के लिए स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं खेले जाते है बल्कि किसी के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का होना बेहद आवश्यक है। खेलों से खिलाडियों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही सफलता के लिए सामूहिक प्रयास व जोखिम उठाने की क्षमता का मनोभाव भी पैदा होता है। स्कूली बास्केट बॉल प्रतियोगिता में जिला विजेता बनी अरजनसर की बालिका टीम के स्वागत अभिनंदन समारोह में यह बात पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने संबोधन में कही। शर्मा ने बताया कि पुराने जमाने में जीवन संघर्ष की आवश्यकता रहे तलवारबाजी, घुड़दौड़, नौकायन, भालाफेंक आदि आधुनिक समय में खेलों के रूप में हमारे बीच है। कुश्ती जैसे खेल प्राचीन समय से ही हमारे जीवन का अंग रहे है जबकि कब्बड्डी का जनक ही भारत देश है। विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए शर्मा ने बताया कि यश, प्रसिद्धि व पैसे के लिए जितनी जरूरी विधा है वैसे स्वास्थ्य के लिए खेलों की जरूरत है। आज खेलों के माध्यम से देश के युवा अपना कैरियर चुनने में भी सरकारों की योजनाओं से लाभान्वित होने लगे है। स्वच्छता रखने एवम् मोबाइल के गैर जरूरी उपयोग से बचने की सलाह देते हुए शर्मा ने जिले में नाम रोशन करने वाली बालिकाओं का साधुवाद व्यक्त किया। कुश्ती में यहां के मोहित गोदारा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने व मुकेश गोदारा द्वारा स्टेट चैंपियन बनने पर भी प्रसन्नता जताई गई।
शाला प्रिंसिपल के तौर पर हाल ही में नियुक्त हुई ऊषाजी ने सामाजिक जन जुड़ाव व खेल प्रतिभाओं का सम्मान किए जाने पर कस्बे के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय शाला की तीन तीन टीमों के जिला स्तर पर विजेता, उप विजेता बनने पर कस्बे के युवा हितेश सोनी, प्रेम शर्मा, राम सहारण, हनुमान जसू, विक्रम राठौड़ भागीरथ कुम्हार आदि ने बालिकाओं को सम्मानित किए जाने का आयोजन सामूहिक तौर पर रखा था। 14 वर्षीय जूनियर वर्ग में कप्तान अंकिता की टीम की खिलाड़ी रवीना, ज्योति, दीक्षा, शिवानी, प्रियंका, भारती, सुमन, मनीषा, अनुष्का, द्रोपदी व स्नेहा ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इसी शाला की दो अन्य बालिका टीमें 17 व 19 वर्षीय वर्ग में उप विजेता रही है जिनमें से निशा, माया व रजनी का प्रदेश स्तर पर चयन भी हुआ है। छात्र वर्ग में लोकेश, योगेंद्र राहुल का बास्केट बॉल में तथा राहुल गुरिया का बालीबाल में स्टेट हेतु चयन हुआ है। कस्बे की अभिनंदन समिति ने चालीस विधार्थियों सहित कोच के रूप में शाला शिक्षक नरेंद्र भांभू व भगवंती बुडानिया को साधुवाद देते हुए चांदी के सिक्के, लंच बॉक्स इत्यादि उपहारों से सबको सम्मानित किया है। सभी खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया, पुष्प वर्षा कर हौंसला अफजाई की गई तथा स्कूल के समस्त बच्चों का मुंह मिट्ठा कर खुशी मनाई गई। शाला प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में कस्बे के वरिष्ठ व्यवसाई आईदान जी ओझा की अध्यक्षता में जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, सरपंच प्रतिनिधि पवन गुवारिया, सहकारी समिति उपाध्यक्ष रामप्रताप मेघवाल, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मेगवाल, रेवंतराम झोरड़, जगदीश गोदारा, महेंद्र सोनी, सुभाष आदि उपस्थित रहे। खेल तथा शाला के विकास हेतु आईदान जी ओझा ने यथायोग्य सहयोग निरंतर करने का भरोसा अपने उद्वोधन में दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षक कृष्ण गोदारा द्वारा किया गया तथा समस्त शिक्षक बंधु आयोजन में सहभागी रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!