Bikaner Live

शहीद सूबेदार तुलसाराम सियाग की पुण्यतिथि पर आज श्रदांजलि सभा ओर रक्तदान शिविर होगा
soni

कल सुबह 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम


रिपोर्ट पवन सोनी- नोखा के केड़ली गांव अमर शहीद सूबेदार तुलसाराम सियाग की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 21 नवम्बर 2022 को सोमवार को ग्राम पंचायत सभा भवन में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।


सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी दीपाराम केड़ली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा और विशाल रक्तदान शिविर में राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, खींवसर विधायक नारायण राम बेनीवाल, जिला प्रमुख मोडाराम, नोखा नगर पालिकाध्यक्ष नारायण झवँर शामिल होंगे।
श्रद्धांजलि सभा और विशाल रक्तदान शिविर में नोखा, कक्कू सवरूपसर, चिताना, दावा, अलाय, बारानी, श्री बालाजी, कालड़ी, डेरवा, खारी, टांट, गुडा नागौर सहित अनेक गांवों से युवा पहुंचेंगे और शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों को जिम्मेदारियां सौंप गई सौंप दी गई है। पीबीएम अस्पताल से डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा। रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शहीद के भाई प्रेमलाल, मांगीलाल, सुरजा राम, सुरेश कुमार, चेनाराम, जितेंद्र, रामलाल, सुरजाराम राहड़, पदमाराम सारण, गिरधारी राम, ओम प्रकाश जाखड़, भंवरलाल, भैराराम बलाइरा, सुखराम कस्वा, हीराराम भाम्भू पदमा राम जांगू, केशुराम लोळ सहित अनेक ग्रामीण जुटे हुए हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!