Bikaner Live

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा भागवताचार्य धर्मेश जी महाराज का अभिनंदन
soni

नोखा की पावन धरा में मोहनपुरा बास में पीपुल फॉर नेचर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में अंतरष्ट्रीय प्रवक्ता , गौवत्स तेजस्वी भागवतचार्य श्री धर्मेश जी महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 को आयोजन हुआ l गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति नोखा द्वारा कथा के अंतिम दिवस पर गौ प्रेमी , प्रखंड ओजस्वी वाणी वक्ता , श्री धर्मेश महाराज का अभिनंदन व सत्कार किया गया l अध्यक्ष पवन चांडक ने महाराज श्री से भ्रूण हत्या और कन्या के सर्वांगीण विकास के विषय में अपने सभी भागवत कथा में शास्त्र अनुसार व्याख्यान के लिए आग्रह किया l महाराज श्री ने अपने ओजस्वी वाणी से सभी साधकों को बताया कि भ्रूण हत्या जैसे महापाप में किसी भी माता बहनों को सम्मिलित नहीं होना चाहिए और यह संस्था ब्रह्मलीन स्वामी श्री रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से बेटियों की भ्रूण में हत्या ना हो और बेटियों का सर्वांगीण विकास के लिए जन जागृति का कार्य कर रही है । महाराज श्री ने बेटियों के जन्म पर संस्था द्वारा उत्सव की तरह मनाने की नए संकल्प को प्रशंसनीय कार्य बताया। संस्था बेटी के जन्म पर उसके परिवार की अनुमति से थाली बजाकर , पुष्प वर्षा कर , लक्ष्मी रूपी कन्या का आरती से परिवार के साथ मिलकर स्वागत करती है और यादगार के तौर पर रजत का सिक्का स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करती है। संस्था के अध्यक्ष पवन चांडक , मंत्री धर्मेंद्र गहलोत , सदस्य ईश्वर जी लखारा ने महाराज श्री को भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर व संस्था द्वारा जारी रजत का सिक्का भेंट किया। भागवत आचार्य धर्मेंश जी महाराज ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की और व्यासपीठ से अपनी मधुर वाणी से आशीर्वाद प्रदान किया ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!