श्री डूंगरगढ़, 21 नवम्बर 2022
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त एवं विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी
डॉ. दिव्या सरोज चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सौपे गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी बीएलओ समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने 17+ एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर 27 नवम्बर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन प्ररूप 6 भरवाने के लिए निर्देशित किया। डेडिकेटेड सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं तहसीलदार राजवीर सिंह कड़वासरा ने कहा कि पंजीकरण तथा आधार लिंकेज में आ रही समस्याओं की चर्चा करने की अपेक्षा चिन्तन कर उन्हें दूर करते हुए कार्य को गति देनी आवश्यक है। मतदाता को आधार लिंकेज के फायदे बताकर उन्हें प्रोत्साहित करें। पुनरीक्षण में नाम जोड़ने के साथ-साथ ऐसे मतदाता जिनके नाम अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित सूची में हैं के नाम वस्तुस्थिति के आधार पर विलोपित करने की कार्यवाही करें। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, बीएलओ स्व-प्रमाणीकरण के आधार पर उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करें। निःशक्त जन मतदाताओं का पंजीकरण भी सुनिश्चित करें। इससे पूर्व राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ. राधाकिशन सोनी ने पंजीकरण की अर्हता तिथियाँ, आधार लिंकेज तथा मतदाता की प्रविष्टियों के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी दी। गौरतलब है कि श्री डूंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के 82.85 प्रतिशत मतदाता अपने एपिक को आधार से लिंक करवा चुके हैं। इस माह में नए नाम जोड़ने हेतु 18665 का लक्ष्य है। क्षेत्र में 1463 निःशक्तजन व्यक्ति हैं जिनमें से अभी तक 291 व्यक्तियों से मतदाता पंजीकरण आवेदन प्राप्त हुए हैं। भव्य कटारिया ने बूथवाइज प्रगति तथा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया। समीक्षा बैठक दो चरणों में आयोजित की गई।
मतदाता पंजीकरण एवं आधार लिंकेज की जानकारी एवं मतदाताओं से अपील सम्बन्धी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यकाल, श्री डूंगरगढ़ द्वारा प्रकाशित स्टिकर
का विमोचन उपखण्ड अधिकारी डॉ दिव्या सरोज चौधरी ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित बीएलओ बैठक में किया।