कई दिनों से एक बंदर ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया। कई लोगों को झपटा मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जब क्षेत्र के लोग अपनी पीड़ा लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे तो एकबारगी तो अधिकारियों कभी समझ में नही आया की आखिर इसका इलाज कैसे किया जावे। जिसके बाद प्रशासन ने जोधुपर से एक टीम को बुलाया और बंदर को पकड़ने का टॉस्क दिया। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार शाम को टीम ने बंदर को पकड़ा लिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। बता दे कि एक बंदर पिछले कई दिनों से रथखाना क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के लिए डर का कारण बना हुआ था। इस उत्पाती बंदर ने अब तक करीब 20 से अधिक लोगों पर झपट्टा मार घायल कर दिया। बंदर का आतंक बढ़ा तो जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी जागे और पकडने के प्रयास शुरू किये। इस बंदर को पकड़ने के लिए जोधपुर वन विभाग से स्पेशल टीम को भी बुलाया गया। वन विभाग की टीम को देखकर एक मकान से दूसरे मकान पर छलांग लगाकर गायब हो जाता है।