Bikaner Live

श्रीडूंगरगढ़ में नेकी की दीवार” की शुरुआत की गई
soni

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति श्रीडूंगरगढ़ ने जरूरतमंद के लिए की अच्छी शुरुआत । श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। कस्बे के गांधी पार्क के पास जरूरतमंद ओर असहाय लोगो के लिए सर्दी के बचाव हेतु “नेकी की दीवार” की शुरुआत की गई।जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड ने बताया कि कस्बे के कोई भी नागरिक यहाँ पर अपने गेर जरूरी ओर पुराने सर्दी के कपड़े जो प्रयोग में नही लिए जाते है वो यहाँ पर लाकर दे सकते है या समिति से संपर्क करने पर समिति के सदस्य स्वयं उनके घर से जाकर वो एकत्रित कर लेंगे।
समिति का उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगो को सर्दी के बचाव हेतु सामुहिक प्रयास द्वारा उनका सहयोग करना मात्र है।
समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़,शहर मंत्री अनमोल मोदी ने शहर के हर जागरूक नागरिकों से इससे जुड़ने ओर सहयोग करने की अपील की
समिति के सदस्य सुभाष जावा ओर मेघाराम आंवला ने वस्त्रो के संग्रहण की जिम्मेदारी संभाल रखी है। समिति के सदस्य कोजूराम रेगर, पवन बुटन, अर्जुन जाट, रामावतार शर्मा ने कस्बे के हर जागरूक नागरिक समिति के इन सदस्यों से सम्पर्क कर गरीबो ओर बेसहारो की मदद कर सकते है
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने समिति के इस प्रयास की सराहना की है और उनके द्वारा प्रशासनिक ओर सामाजिक जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए साधुवाद दिया है
समिति के संपर्क सूत्र:-
अनमोल मोदी :- 9772091991
सुभाष जावा. :-8233330952

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!