बीकानेर में नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कलाकारों द्वारा पोस्टर तैयार किए गए। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर का पेन्सिल स्केच देकर सम्मान किया।वरिष्ठ कलाकार भूरमल सोनी, मुकेश जनागल, रामकुमार भादनी, संजू जनागल आदि ने पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर का स पेन्सिल स्केच देकर सम्मान किया।कलाकारों की सामाजिक जागरूकता अभियानों में भागीदारी जरूरी है ताकि आमजन को कला के माध्यम से जागरूक किया जा सके। सामाजिक अभिशापो की रोकथाम में कलाकारों की भूमिका अहम है।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र
ने कलाकारों द्वारा तैयार किए गए नशे के खिलाफ पोस्टर का अवलोकन कर सरहाना करते हुए कहा।युवा कलाकार मुकेश जनागल ने एस पी का हूबहू पेन्सिल स्केच बनाकर भेंट किया।
नशे के दुष्परिणामों को कलाकारों ने श्लोगन व चित्र सहित बनाकर दर्शाया है।नशा सर्वत्र नष्टता का कारण। नशा नाश करता। हिंसाओं का कारण नशा। नशे को गले लगाओ मौत को बुलाओ।कसम खाए नशा दूर भगाएं।एकपर का नशा,जीवनभर की सजा। तम्बाकू का अंजाम,मौत का पैगाम।काम का न काज का,नशा दुश्मन जान का।